How to Link Pan card to Aadhar Card Befor 31 march

 पैन-आधार ऐसे लिंक करें




स्टेप - 1 : इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.

 

<<आप वीडियो देख के भी करे सकते हो>>


 



स्टेप -2 : यहां लॉग इन डिटेल्स भरें.


स्टेप - 3: 'क्विक सेक्शन' में जाएं और वहां पैन, आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करें.


स्टेप - 4 : Validate my aadhaar के विकल्प को चुनें.


स्टेप -5 : रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे भर दें. 


अंत में 1000 रुपये के जुर्माने का भुगतान कर आप पैन को आधार से आसानी से लिंक कर सकते हैं|


__________________________________________________


पैन-आधार लिंक करा चुके हैं तो ऐसे चेक करें


स्टेप - 1:www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.


स्टेप - 2 : वेबसाइट पर दाहिनी ओर 'क्विक लिंक्स' का एक विकल्प दिखेगा. यहां जाकर 'वेरिफाई योर पैन' विकल्प पर क्लिक करें.


स्टेप - 3 : पैन नंबर और अपना नाम, जन्म तिथि जैसी अन्य जरूरी जानकारियां डालें.


स्टेप - 4: पैन नंबर की प्रमाणिकता की जांच करने के लिए 'वेरिफाई' बटन पर क्लिक करें.


एक पॉप-अप खुलेगा. इसमें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post